मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गुजरात जाएंट्स को जीत मिल ही गई। गुमान सिंह (17) और अपने कॉर्नर डिफेंडर्स हिमांशु (6) और जीतेंद्र (6) की बदौलत गुजरात ने बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 51वें मैच में बंगाल वॉरियर्स को 47-28 के स्कोर से हराया। गुजरात को 9 मैच में दूसरी जीत मिली है, जबकि बंगाल को आठ मैचों में तीसरी हार मिली। बंगाल के लिए निराशा की बात रही कि नितिन धनकर (11) को छोड़कर कोई और खिलाड़ी अपना काम ठीक से नहीं कर सका। दूसरी ओर, परतीक दहिया (6) ने गुमान का अच्छा साथ दिया। डिफेंस में फजल जैसा दिग्गज सिर्फ एक अंक ले सका। लगातार सात हार झेलने के बाद जीत के इरादे से मैट पर उतरी गुजरात ने अच्छी शुरुआत की। चौथे मिनट में 4-1 की लीड लेते हुए बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया। गुमान ने इसके बाद दो का शिकार कर बंगाल को ऑलआउट की ओर धकेला और फिर इसे अंजाम देते हुए 9-3 की लीड ले ली। आलइन के बाद बंगाल ने 1 के मुकाबले पांच अंक लेते हुए वापसी की राह पकड़ी। स्कोर 8-10 हो गया था। गुमान ने एक और मल्टी प्वाइंट रेड के साथ फासला 4 का कर दिया। फिर डिफेंस ने मनिंदर को तीसरी बार आउट कर 10 मिनट की समाप्ति तक स्कोर 13-8 कर दिया। ब्रेक के बाद हालांकि बंगाल ने एक के मुकाबले तीन अंक लेते हुए फासला 3 का कर दिया। इसके बाद गुजरात ने फिर रफ्तार पकड़ी और फासला 5 का कर दिया। फजल और मनिंदर दोनों बाहर थे।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब बंगाल के लिए सुपर टैकल आन था। इस बीच गुमान ने डू ओर डाई रेड पर दो डिफेंडर्स का शिकार कर बंगाल को दूसरी बार ऑलआउट कर दिया। गुजरात को 22-13 की लीड मिल चुकी थी। अगली रेड पर गुमान ने सुपर-10 पूरा कर लिया। अगली रेड पर डिफेंस ने मनिंदर को लपक लिया। गुजरात ने 24-13 की लीड के साथ पाला बदला। हाफटाइम के बाद मयूर ने गुमान को डैश कर दिया लेकिन हिमांशु ने नितिन को आउट कर उन्हें रिवाइव करा लिया। आते ही गुमान ने फजल को आउट किया। गुमान ने चौथी बार फजल को आउट कर गुजरात को 37-18 की लीड दिला दी। ब्रेक के बाद गुमान ने पांचवीं मल्टी प्वाइंट रेड की। नितिन लगातार अंक निकाल रहे थे। उन्होंने अपना सुपर-10 भी पूरा किया, लेकिन उनकी और सुशील (5) की तमाम कोशिशों के बावजूद बंगाल बड़े फासले को पाट नहीं सकी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें