PKL-11: लुगू टाइटंस ने बंगाल वारियर्स को 31-29 के अंतर से हराया

0
21
PKL-11: लुगू टाइटंस ने बंगाल वारियर्स को 31-29 के अंतर से हराया

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तेलुगू टाइटंस ने शानदार खेल दिखाते हुए गुरुवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 67वें मैच में बंगाल वारियर्स को 31-29 से हराया। टाइटंस ने बीते छह मैच में पांच और कुल आठवीं जीत के साथ यह मुकाम हासिल किया है। टाइटंस को इस मुकाम तक पहुंचाने में विजय मलिक (14) का अहम योगदान है। उनके अलावा डिफेंस से शंकर गदई (3) और अंकित (3) ने सराहनीय खेल दिखाया। बंगाल के लिए प्रणय राने ने सबसे अधिक 9 अंक जुटाए। बंगाल को लगातार चौथी और 11 मैचों में छठी हार मिली है। इस जीत की नींव शुरुआत में ही रख दी गई थी, क्योंकि चार बदलाव के साथ उतरी बंगाल के खिलाफ चार मिनट के भीतर ही 4-1 की लीड बना ली थी। इसके बाद डू ओर डाई रेड पर दोनों टीमों ने अंक लिए। इसके बाद बंगाल ने लगातार दो अंक लेते हुए स्कोर 4-5 कर दिया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद टाइटंस, बंगाल को सुपर टैकल सिचुएशन में लाए। स्कोर 12-6 था। बंगाल दो के डिफेंस में खेल रहे थे। मैट पर फजल और दीपक थे, लेकिन डू ओर डाई रेड पर विजय ने फजल का शिकार कर लिया। फिर डिफेंस ने विश्वास को लपक बंगाल को ऑल आउट कर 16-7 की लीड ले ली। बंगाल के रेडर्स अंक नहीं निकाल रहे थे और डिफेंस भी लगातार गलतियां कर रहा था। बंगाल ने अपने खेल में सुधार किया, लेकिन वह 9 और 10 के फासले को कम नहीं कर पा रहे थे। इस बीच विजय ने फजल का शिकार कर बंगाल को बड़ा झटका दिया। 30 मिनट बाद भी टाइटंस 10 अंक से आगे थे। नितिन और प्रणय अंक निकाल रहे थे और बंगाल का डिफेंस संभलकर खेल रहा था। टाइटंस ने फासले को 6 तक पहुंचाया, लेकिन सुशील के मल्टी प्वाइंट की बदौलत बंगाल ने इसे 4 का कर दिया। इसके बाद हालांकि बंगाल ने दो अंक हासिल किए। टाइटंस ने रणनीति के तहत पांच के डिफेंस में खेलने का फैसला किया। टाइटंस ने एक और खिलाड़ी की बलि दी और फिर डू ओर डाई रेड पर विजय ने भी अपनी बलि दे दी। इसके साथ टाइटंस ने यह मैच 31-29 से जीत लिया।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here