मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पवन सहरावत (12) और आशीष नरवाल (9) के बेहतरीन खेल की बदौलत तेलुगू टाइटंस ने गाचीबोवली के जीएमसीबी इंडोर स्टेडियम में बुधवार को राइवलरी वीक के तहत खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 38वें मैच में तमिल थलाइवाज को 35-34 से हरा दिया। सात मैचों में टाइटंस की यह चौथी जीत है जबकि थलाइवाज को इतने ही मैचो में तीसरी हार मिली। इस जीत ने टाइटंस को अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंचा दिया है जबकि सचिन तंवर के 17 अंक के बावजूद हार झेलने वाली थलाइवाज पहले की तरह तीसरे स्थान पर बनी हुई है। थलाइवाज के लिए डिफेंस में नितेश ने चार अंक बटोरे। दोनों टीमों ने बेहतरीन शुरुआत की। पांच मिनट बाद स्कोर 5-5 था। इसके बाद 7-7 के स्कोर पर टाइटंस ने थलाइवाज को सुपर टैकल सिचुएशन में डाला और फिर उसे ऑलआउट कर 11-7 की लीड ले ली। पवन ने चौथे अंक के साथ स्कोर 12-7 किया लेकिन सचिन ने सुपर रेड साथ स्कोर 10-12 कर दिया। अगली रेड पर सागर ने सचिन का शिकार कर लिया। शुरुआती 10 मिनट में टाइटंस 14-10 से आगे थे। ऑलइन के बाद थलाइवाज ने पवन का शिकार करते हुए लगातार दो अंक लिए। इसके बाद सचिन की रेड पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। टाइटंस तीन अंक से आगे थे, जिसे आशीष ने चार का किया और पवन को रिवाइव भी करा लिया। इसके बाद टाइटंस के डिफेंस ने नरेंदर का शिकार कर लिया। फिर पवन ने चार के डिफेंस में एक शिकार के साथ थलाइवाज को सुपर टैकल सिचुएशन में डाल दिया।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसके बाद 19-13 के स्कोर पर थलाइवाज के डिफेंस ने पवन को सुपर टैकल कर लिया। इसके बाद सचिन ने डू ओर डाई रेड पर अंकित को बाहर कर दिया। इसी बीच आशीष ने एक महीन टच के साथ फिर से पवन को रिवाइव करा लिया। टाइटंस ने 3 अंक की लीड के साथ पाला बदला। ऑलइन के बाद सचिन ने डू ओर डाई रेड पर अंक लेकर फासला 2 का कर दिया। पवन की अगली रेड डू ओर डाई थी लेकिन उनका शिकार हो गया। टाइटंस अब सुपर टैकल सिचुएशन में थे। मसानामूत्थु रेड पर आए और एक अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। आशीष ने थोड़ी देर के लिए आलआउट टाला लेकिन फिर थलाइवाज ने आलआउट लेते हुए 25-24 की लीड ले ली लेकिन टाइटंस ने फिर लीड ले ली। सचिन ने हालांकि आशीष का शिकार कर स्कोर 26-26 कर दिया। फिर पवन के सुपर रेड की बारी आई। इसी के साथ उन्होंने टाइटंस को 29-26 से आगे कर दिया। सचिन कहां कम थे। उन्होंने मल्टी प्वाइंट रेड के साथ स्कोर 28-29 कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने लगातार तीन अंक लेकर चार अंक की लीड ले ली। दो मिनट बचे थे और थलाइवाज ने लीड 2 की कर दी थी। थलाइवाज सात के डिफेंस में खेल रहे थे जबकि टाइटंस पांच के डिफेंस मे थे। बोनस मुश्किल था और यही कारण था कि सचिन टच के लिए जा रहे थे। उन्होंने फासला 1 का कर दिया लेकिन पवन ने एक अंक की रेड के साथ फासला फिर 2 का कर दिया। सचिन ने पांच के डिफेंस में फिर एक अंक लिया औऱ फासला 1 का कर दिया। टाइटंस ने हालांकि थलाइवाज की अंतिम रेड पर सचिन का शिकार कर अपनी जीत पक्की कर ली। टाइटंस की अंतिम रेड पर विजय वाकलाइन नहीं पार कर सके परंतु उनकी टीम ने यह मैच एक अंक से जीत लिया। इस तरह टाइटंस ने सीजन-7 के बाद पहली बार थलाइवाज को हराया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें