PM नरेंद्र मोदी पहली बार बागेश्वर धाम जाएंगे, कैंसर अस्पताल का करेंगे शिलान्यास

0
9

छतरपुर: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे बुंदलेखंड के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। बागेश्वर धाम के पास एक बड़ा कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह 23 फरवरी को इसका शिलान्यास करेंगे। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने आज इस बारे में जानकारी देते हुए इसे भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी बताया है। हालांकि, अभी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।

बाबा बागेश्वर ने सोमवार को बागेश्वर धाम के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ एक वीडियो शेयर कर कहा कि इस बार महाशिवरात्रि का पावन पर्व बहुत भव्य और दिव्य होने वाला है। इस वीडियो के माध्यम से आज हम आप सबको एक बहुत बड़ी खुशखबरी देना चाह रहे हैं। यह बहुत प्रसन्नता का विषय है और हां, हर हाल में पहुंचना जरूर है क्योंकि अपने पावन तीर्थ बागेश्वर धाम में बुंदेलखंड की लगभग 17 जिलों की हृदयस्थली में विराजमान बागेश्वर बालाजी के स्थान पर एक नया इतिहास रचने जा रहा है। वो अनूठा इतिहास यह है कि 23 फरवरी को भूमि पूजन है कैंसर हॉस्पिटल का। इस कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन में पता है कौन आने जा रहा है। हमारे भारत के वर्तमान समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय जिन्होंने भारत को पूरी दुनिया में एक ऐसी स्थिति में पहुंचाया है, जहां पूरा विश्व भारत को आशा और अपेक्षा के साथ देख रहा है।

पहली बार किसी मंदिर परिसर में बनेगा भव्य अस्पताल

बाबा बागेश्वर ने कहा “अभी तक हॉस्पिटल में मंदिर बना सुना होगा लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जहां मंदिर में हॉस्पिटल बन रहा है. बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल का निर्माण 4 चरणों में पूर्ण किया जाएगा, जिसका काम 23 फरवरी से शुरू होगा. पहला चरण 3 साल में पूरा होगा, जिसकी लागत लगभग 200 करोड़ है. 100 बेड के इस अस्पताल के लिए 25 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है और अस्पताल का नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा.”

कैंसर हॉस्पिटल का ये है पूरा प्लान

बता दें कि बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल में जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे और गरीब मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा. अस्पताल बनाने के लिए फंड की व्यवस्था कथा से मिलने वाली राशि और दानदाताओं के सहयोग से की जाएगी. अस्पताल में फूड कोर्ट, धर्मशाला, एक्जीबिशन कॉम्पलेक्स, फार्मेसी एवं शॉपिंग कॉम्पलेक्स, यज्ञशाला आदि बनाए जाएंगे. वहीं मरीजों के लिए एंबुलेटरी केयर एरिया, जनरल वार्ड, पैथालॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी एण्ड कीमोथरैपी, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू की व्यवस्था होगी. अस्पताल का संचालन बागेश्वर धाम ट्रस्ट समिति करेगी.

बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह समारोह

वहीं, पीएम मोदी के दौरे के मद्देनजर जिला प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है. तैयारी के लिए बागेश्वर धाम में हुई बैठक में 97 ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक मौजूद रहे. बता दें कि बागेश्वर धाम में 20 फरवरी से 26 फरवरी तक कन्या विवाह महा महोत्सव आयोजित हो रहा है. 251 कन्याओं का विवाह होगा.

उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत, विश्वामित्र का भारत विश्वमित्र की भूमिका निभा रहा है। इसी विश्वमित्र की भूमिका में विश्वमित्र बंधुत्व के कार्य का निर्वहन करने वाले भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी 23 फरवरी को बागेश्वर धाम पर आ रहे हैं। हम सब भव्य-दिव्य तैयारी करें। गांव-गांव में आमंत्रण भेजो, सब जगह भईया हमारा निमंत्रण पहुंचाओ। 22 तारीख को रात में हर हाल में यहां आ जाना है। 23 तारीख को हम सब मिलकर राम-राम करेंगे और कैंसर हॉस्पिटल के भूमि पूजन के साथ नया इतिहास लिखेंगे।

बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट होगा नाम
बागेश्वर धाम में बनने वाले अस्पताल का नाम ‘बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट’ रखा जाएगा। इस मौके पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि भारत विश्वामित्र का भारत है, जो चीन, रूस और यूक्रेन का भी मित्र है। भले ही इन देशों के बीच आपसी संवाद न हो, लेकिन भारत विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है। प्रधानमंत्री देश को एक नई दिशा दे रहे हैं और यह खुशी की बात है कि वे भूमिपूजन कार्यक्रम में बागेश्वर धाम पधार रहे हैं। हम प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और बागेश्वर धाम के सहयोगियों के साथ बेहतर व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हैं।

25 एकड़ में तीन साल में बनेगा अस्पताल
कैंसर अस्पताल का निर्माण चार चरणों में पूरा किया जाएगा। 200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 100 बिस्तर वाले अस्पताल के लिए 25 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। यह अस्पताल तीन साल में बनकर तैयार होगा। अस्पताल के निर्माण में होने वाला खर्च कथा से मिलने वाली राशि और दानदाताओं के सहयोग से जुटाया जाएगा। यहां जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे।

मुफ्त होगा गरीबों का इलाज
अस्पताल में गरीब मरीजों का इलाज नि:शुल्क किया जाएगा। अस्पताल में फूड कोर्ट, धर्मशाला, एक्जीबिशन कॉम्पलेक्स, फार्मेसी और शॉपिंग कॉम्पलेक्स, यज्ञशाला आदि सुविधाएं बनाई जाएंगी। मरीजों के लिए एंबुलेटरी केयर एरिया, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, सीटी स्कैन, एमआरआई, रेडियोथैरेपी और कीमोथैरेपी, ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू की व्यवस्था भी होगी। अस्पताल का संचालन बागेश्वर धाम ट्रस्ट समिति करेगी। बता दें कि देश राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी बागेश्वर धाम आएंगी। वे यहां होने वाले सामूहिक कन्या विवाह महोत्सव में शामिल होंगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

News & Image Source: khabarmasala

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here