PM मोदी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे

0
81
Source: Twitter (@BJP4India)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह करीब 11 बजे नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर जाएंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद पीएम मोदी विभिन्न परियोजनाओं का तोहफा देंगे। इस दौरान वह राजस्थान में करीब 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं का फोकस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर होगा। सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं से माल और सेवाओं की आवाजाही में भी सुविधा होगी। वहीं, प्रधानमंत्री राजसमंद और उदयपुर में टू-लेन के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।

मीडिया सूत्रों की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान यात्रा पर रहेंगे। यहां पीएम मोदी 5500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। अब जैसे ही इन परियोजनाओं का सामने आया है तो चर्चाएं होने लगी है। राज्य सरकार की तरफ से लगातार घोषणाओं पर घोषणाएं की जा रही है तो केंद्र कहा पीछे हटने वाला है। राज्य सरकार रिपीट करना चाहती है तो केंद्र डबल इंजन सरकार चाहती है। यानी केंद्र में बीजेपी तो राज्य में भी बीजेपी। यह परियोजनाएं सड़क और रेल क्षेत्र की विभिन्न परिवहन-संपर्क को बढ़ावा देंगी और व्यापार और वाणिज्य को सुविधाजनक बनाएंगी।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

 

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here