सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से गुजरात और उत्तर प्रदेश की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी आज अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। दोपहर बाद महसाणा जाएंगे और वलीनाथ महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे।
मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सूरत जिले के तापी काकरापार में 22,500 करोड़ की लागत से बने 700 मेगावाट के दो न्यूक्लियर प्लांट राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये देश के प्रथम स्वदेशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र होंगे। इस दौरान वह मेहसाणा व नवसारी में 22,850 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी 10 हजार 70 करोड़ की लागत से बनने वाले वड़ोदरा-मुंबई एक्सप्रेसवे का भी शिलान्यास करेंगे। इसी क्रम में श्वेत क्रांति व अमूल की स्थापना को 50 वर्ष पूरे होने पर गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सवा लाख किसान व पशुपालकों को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, केंद्रीय डेयरी एवं पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल गुरुवार को अमूल की पांच नई 1200 करोड़ की परियोजनाओं का अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में उद्घाटन करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें