PM मोदी कल मेरठ में मेगा रैली के साथ चुनाव प्रचार का शुरू करेंगे आगाज

0
52

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मेरठ में एक रैली के साथ उत्तर प्रदेश में अपने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे, जहां भाजपा ने टीवी धारावाहिक ‘रामायण’ से मशहूर हुए अभिनेता अरुण गोविल को अपना उम्मीदवार बनाया है। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी की कल यानी रविवार को होने वाली मेगा रैली में मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल के अलावा हाल ही में बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन, एनडीए में शामिल हुए राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा करेंगे।

बताते चले कि, 80 लोकसभा सीटों के साथ उत्‍तर प्रदेश हर पार्टी के लिए सबसे अहम हो जाता है। यह राज्‍य बीजेपी की 370 सीटें जीतने की योजना के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 370 सीटों का लक्ष्‍य खुद पीएम मोदी ने अबकी बार के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के लिए तय किया है। जबकि उनका नारा राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के लिए 400 से ज्‍यादा सीटें जीतने का है। पार्टी जानती है कि अगर उसे पिछले दो चुनावों के अपने स्कोर को पार करना है तो उसे राज्य में एक बड़े प्रयास की जरूरत है।

वहीं, गोविल ने तीन बार के सांसद राजेंद्र अग्रवाल का स्थान लिया है जो साल 2004 से मेरठ सीट पर काबिज हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान राष्‍ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के मुखिया जयंत चौधरी भी पीएम मोदी के साथ मंच पर नजर आ सकते हैं। बीजेपी ने टीवी सीरियल ‘रामायण’ के राम अरुण गोविल को मेरठ सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।  ‘रामायण’ के प्रसारण के बाद  अरुण गोविल पूरे देश में मशहूर हो गए थे। आलम ये था कि उन्‍हें लोग राम के रूप में उनकी तस्‍वीर अपने घर में रखकर पूजने लगे। अरुण गोविल का जन्‍म मेरठ जिले में 12 जनवरी 1958 को हुआ था, लेकिन उनका बचपन शाहजहांपुर में बीता था।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here