वाशिंगटन : विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि विश्व पटल पर आज भारत काफी मायने रखता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही भारत के रुख को महत्व दिया जाता है। मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र से इतर जयशंकर ने न्यूयॉर्क में कई विश्व नेताओं से मुलाकात की है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, भारत के विदेश विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर ने रविवार को अमेरिका में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि आज अगर दुनिया में भारत की आवाज बुलंद है तो उसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है। संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना अधिवेशन में भाग लेने अमेरिका गए विदेश मंत्री एस. जयशंकर न्यूयॉर्क में कई नेताओं के साथ बैठकें की। इसके बाद उन्होंने भारतवंशियों के एक कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की वजह से आज दुनिया में भारत की आवाज का असर होता है। भारत आज विश्व में मायने रखता है।
मीडिया से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार, डॉ एस जयशंकर ने भारत एवं अमेरिका के ‘फ्रेंडशिप काउंसिल एंड फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायसपोरा स्टडीज़’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ बातचीत में कहा कि आज विश्व पटल पर भारत की महत्वपूर्ण भूमिका है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं उनकी नीतियों के कारण भारत के रुख को गंभीरता से लिया जाता है।