सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार देर रात कतर की राजधानी दोहा पहुंच गए। वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं के बीच भारत और कतर के संबंधों को बढ़ाने पर बात हुई।
A new milestone in 🇮🇳-🇶🇦 ties!
PM @narendramodi warmly greeted by the Amir of Qatar, HH @TamimBinHamad, as he arrived at @AmiriDiwan for bilateral talks.
Accorded a ceremonial welcome & a guard of honour. pic.twitter.com/cNLqg40UYc
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 15, 2024
बता दे कि, दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश, ऊर्जा, अंतरिक्ष, सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों को गहरा करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी दृष्टिकोण का आदान-प्रदान किया। पीएम ने कतर में भारतीय समुदाय के कल्याण के लिए आमिर को धन्यवाद दिया।
बताते चले कि, कतर आने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के दौरे पर अबू धाबी में बने हिंदू मंदिर के उद्घाटन किया। अपने दो दिवसीय यात्रा के दौरान पीएम ने कई कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। पीएम मोदी की मौजूदगी में यूएई सरकार के साथ द्विपक्षीय बैठक भी हुई। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम ‘अहलान मोदी’ को संबोधित किया था। इस दौरान पीएम ने ‘भारत-यूएई दोस्ती जिंदाबाद’ कहा था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें