प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महात्मा गांधी की श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी आज सुबह राजघाट पहुंचे। यहां उन्होंने महात्मा गांधी को उनकी 76वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मीडिया की माने तो, इस मौके पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई अन्य लोग भी राजघाट पर मौजूद रहे। इन सभी लोगों ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays floral tribute to Mahatma Gandhi at Rajghat on the occasion of his death anniversary. pic.twitter.com/KPX0RjYjdy
— ANI (@ANI) January 30, 2024
बता दें कि, इससे पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से लिखा, “मैं पूज्य बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मैं उन सभी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जो हमारे देश के लिए शहीद हुए हैं। उनका बलिदान हमें लोगों की सेवा करने और हमारे राष्ट्र के लिए उनके सपने को पूरा करने की प्रेरणा देता है।”
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें