प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पुरी से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे साथ ही पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के री-डेवलपमेंट प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके अलावा PM मोदी करीबन 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के रेलवे प्रोजेक्ट्स भी देश को समर्पित करेंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए शिरकत करेंगे। विदित हो कि, यह 17वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी जिसे पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे।
मीडिया सूत्रों की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुरी और हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। अत्याधुनिक सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, ट्रेन ओडिशा के खोरधा, कटक, जाजपुर, भद्रक और बालासोर जिलों और पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर और पुरबा मेदिनीपुर जिलों से होकर गुजरेगी। ट्रेन यात्रियों को तेज, अधिक आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें