पीएम मोदी के चुनावी रण में उतरने के साथ कर्नाटक की चुनावी सरगर्मी आज से तेज होने जा रही है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री मोदी कर्नाटक के शहर-शहर जाएंगे और ताबड़तोड़ रैली और रोड शो करेंगे लेकिन पीएम मोदी का ये चुनावी दौरा तब हो रहा है जब कर्नाटक में विवादित बयानों की बाढ़ सी लगी है।
मीडिया सूत्रों की माने माने तो, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज, शनिवार से शुरू हो रहे कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे के तहत आज तीन जन सभाओं को संबोधित करेंगे और एक रोड शो करेंगे। फरवरी के बाद से मोदी का इस साल कर्नाटक का यह नौवां दौरा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उन पर दिए विवादित बयान का जवाब दे सकते हैं। राज्य में 10 मई को 224 सीट पर विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के नतीजे 13 मई का आएंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें