PM मोदी आज गोवा को देंगे 1330 करोड़ो की सौगात, ONGC सी सर्वाइवल सेंटर का करेंगे उद्घाटन

0
69

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोवा दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी)- गोवा के स्थायी परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह कार्यक्रम दक्षिणी गोवा के बेतुल गांव में आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम के जरिये होगा। जानकारी के अनुसार, साल 2010 में एनआइटी गोवा ने पोंडा के फार्मागुडी स्थित गोवा इंजीनियरिंग कालेज स्थित अपने पारगमन (ट्रांसिट) परिसर में काम करना शुरू किया था। स्थायी परिसर के लिए गोवा सरकार ने जुलाई 2017 में कुनकोलिम गांव में 113 एकड़ भूमि हस्तांतरित की थी।

बता दें कि, इसके बाद पीएम विकसित भारत, विकसित गोवा 2047 कार्यक्रम में भाग लेंगे, प्रधानमंत्री कार्यालय से एक विज्ञप्ति सोमवार को इसकी जानकारी दी गई। प्रधानमंत्री गोवा में सार्वजनिक कार्यक्रम में 1,330 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इंडिया एनर्जी वीक में विभिन्न देशों के 17 ऊर्जा मंत्री और 35 हजार से ज्यादा दर्शक और 900 से ज्यादा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। एनर्जी वीक में कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, ब्रिटेन और अमेरिका के पैवेलियन होंगे। एक विशेष भारत पैवेलियन भी होगा, जिसमें भारतीय एमएसएमई और ऊर्जा सेक्टर की प्रमुख कंपनियों के इनोवेटिव सॉल्यूशन को प्रदर्शित किया जाएगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here