PM मोदी और केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो की मौजूदगी में भारत और केन्या के बीच समझौता ज्ञापन पर किए गए हस्ताक्षर

0
107
Source: @WillamsRuto
Source: @WillamsRuto

केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तो वहीं, दोनों नेताओं की मौजूदगी में भारत और केन्या के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए। इसके बाद प्रेस वार्ता कर राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी। वहीं, आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्या के राष्ट्रपति रुटो का राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने औपचारिक स्वागत किया था। बताते चले कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर, केन्या के राष्ट्रपति डॉ. विलियम समोई रुतो 4-6 दिसंबर 2023 तक भारत की राजकीय यात्रा पर है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करते हुए मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। भारत की विदेशी नीति में अफ्रीका को हमेशा उच्च प्राथमिकता का स्थान दिया गया है। पिछले लगभग एक दशक में हमने मिशन मोड में अफ्रीका के साथ अपना सहयोग बढ़ाया है। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति रुतो के यात्रा से हमारे द्विपक्षीय संबंध के साथ-साथ पूरे अफ्रीका महाद्वीप के साथ हमारे काम को नया बल मिलेगा।” “पिछली शताब्दी में हमने (भारत-केन्या) मिलकर उपनिवेशवाद का विरोध किया था। भारत और केन्या ऐसे देश हैं जिनका अतीत और भविष्य साझा है। एक प्रगतिशील भविष्य की नींव रखते हुए आज हमने सभी क्षेत्र में अपने सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया। भारत और केन्या के बीच व्यापार और निवेश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हमारे आर्थिक सहयोग की पूरी क्षमता का एहसास करने के लिए हम नए अवसरों की तलाश जारी रखेंगे। भारत केन्या के लिए एक प्रतिबद्ध विकास भागीदार रहा है।”

बतो दे कि, केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो ने कहा, ‘मुझे आमंत्रित करने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देता हूं। हमारा शानदार स्वागत हुआ। हमने पारस्परिक महत्व और महत्त्व की व्यापक बातचीत की है। मैंने जी 20 की सफलतापूर्वक मेजबानी करने और अफ्रीकी लोगों के हितों का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी को बधाई दी। अफ्रीका संघ अब जी 20 का सदस्य है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी को ग्लोबल साउथ में उनके नेतृत्व के लिए और हमें ग्लोबल साउथ में बुलाने के लिए भी बधाई दी है। कई केन्याई लोग स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भारत आते हैं जिससे भारतीय स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए नौकरशाही प्रक्रिया कम हो जाएगी। केन्या के राष्ट्रपति विलियम सामोई रुतो ने कहा, “हमारे बीच सहयोग का एक लंबा इतिहास रहा है और आज की यात्रा में हमने उस रिश्ते को मजबूत किया है और हमारी सरकारों के बीच जुड़ाव का दायरा बढ़ाया है। हमने चर्चा की कि भारतीय राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण बैंक किसानों को ऋण प्रदान करने में हमारे कृषि वित्त निगम के साथ कैसे काम करेगा। ताकि हम खाद्य सुरक्षा की चुनौतियों से निपट सकें।”

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here