PM मोदी आज देशभर में विभिन्न भर्तियों के तहत चयनित हुए करीवन 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। मीडिया की माने तो, सभी युवाओं के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया। केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रोजगार मेला’ के तहत सरकारी विभागों और संगठनों में चयनित करीवन 70,000 कर्मियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। इस दौरान PM मोदी ने युवाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ये रोजगार मेले NDA और भाजपा सरकार की नई पहचान बन गए हैं। आज एक बार फिर करीवन 70000 युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं। मुझे खुशी है कि भाजपा के शासन वाली राज्य सरकारे भी लगातार इस तरह के रोजगार मेले आयोजित कर रही हैं।’ PM मोदी ने 22 अक्टूबर 2022 को देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देने के लक्ष्य के साथ रोजगार मेला शुरू किया था। तब से अब तक रोजगार मेले के पांच चरण हो चुके हैं। अभी तक वे तीन लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दे चुके हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें