मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर में 412 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई न्यू टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी 9,811 करोड़ रुपए के 14 एयरपोर्ट प्रोजेक्ट्स की आधारशिला भी रखेंगे। बता दें कि, ग्वालियर को देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी के लिए 1 मार्च से सीधी उड़ान शुरू की गई है।
बता दें कि, इस कार्यक्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, उप – मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, PWD मंत्री राकेश सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह कार्यकम 10 मार्च को सुबह करीब 10:45 पर आयोजित किया जाएगा। ग्वालियर एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों की हैंडलिंग की सुविधा होंगे। इसके साथ इसमें 300 कार के पार्किग व्यवस्था के साथ – साथ बस पार्किंग की सुविधा भी होगी। न्यू टर्मिनल बिल्डिंग में हाईटेक चेक इन काउंटर्स, 2 बेगेज बेल्ट, एलीवेटर्स, एस्केलेटर, आधुनिक पेसेंजर बोर्डिंग ब्रिज, फायर फाइटिंग, फायर अलार्म, डिस्प्ले बोर्ड, बैगेज स्केनर, चाइल्ड केयर रूम, वीआईपी रूम, स्नैक्स बार जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें