PM मोदी कल जम्मू कश्मीर का करेंगे दौरा, पांच हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात

0
62

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले और आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। मीडिया की माने तो, पीएम मोदी कल 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत पर्यटन और कृषि सहित विभिन्न क्षेत्रों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी जम्मू और कश्मीर को पांच हजार करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देने वाले हैं।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री दौरे के दौरान 5013 करोड़ के एचएडीपी को समर्पित करेंगे। दक्ष किसान पोर्टल के तहत ढाई लाख किसानों को उपकरणों से सुसज्जित किया जाएगा। किसानों के लिए डिजिटल सुविधा व मार्केट सुविधा के लिए 2000 किसान खिदमत घर खोले जाएंगे। 67 हजार मीट्रिक क्षमता का कोल्ड स्टोर बनाया जाएगा। इसके साथ ही 2.87 लाख नए अवसर व 18900 इंटरप्राइजेज का गठन किया जाएगा। 13 लाख किसान परिवारों को सशक्त बनाने के साथ ही 2.67 लाख मध्यवर्गीय परिवारों का जीवनस्तर सुधारा जाएगा। इससे पहले 20 फरवरी को जम्मू में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री ने 32 हजार रुपये का तोहफा दिया था।

बता दें कि, प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर के लगभग 1,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे। इन लाभार्थियों में महिला अचीवर्स, लखपति दीदी, किसान, उद्यमी आदि शामिल हैं। प्रधानमंत्री श्रीनगर के ‘हजरतबल तीर्थस्थल के एकीकृत विकास’ की परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here