सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से गुजरात और उत्तर प्रदेश की दो दिन की यात्रा पर रहेंगे। पीएम मोदी कल अहमदाबाद में गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होंगे। दोपहर बाद महसाणा जाएंगे और वलीनाथ महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री महसाणा के तरभ में जनसभा में आठ हजार तीन सौ पचास करोड रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री शाम को नवसारी जाएंगे। वे लगभग 17 हजार पांच सौ करोड रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके बाद पीएम काकरापार परमाणु बिजलीघर जाएंगे और दाबानुकूलित भारी जल के दो नए रिएक्टर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री शुक्रवार को वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता सभागार में संसद संस्कृत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं बाद में वह दमोदी संत गुरु रविदास की 647वीं जयंती पर आयोजित सार्वजनिक समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री दोपहर बाद वाराणसी में सार्वजनिक समारोह में 13 हजार करोड रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें