प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानि मंगलवार को केरल यात्रा पर रहेंंंगे। सूत्रों की माने तो, इस दौरान वह राज्य में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की तीन प्रमुख तकनीकी सुविधाओं का भी उद्घाटन करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र (VSSC) भी जाएंगे, जहां वह मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम ‘गगनयान’ मिशन की समीक्षा भी करेंगे।
बता दें कि, पीएम मोदी विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में एक ट्राइसोनिक विंड टनल और तमिलनाडु के महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में एक सेमी-क्रायोजेनिक इंटीग्रेटेड इंजन एवं स्टेज टेस्ट सुविधा और श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पीएसएलवी एकीकरण सुविधा का उद्घाटन करेंगे।
पीएसएलवी एकीकरण सुविधा का करेंगे उद्घाटन
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में, जिस पीएसएलवी एकीकरण सुविधा का उद्घाटन करेंगे उसकी परिकल्पना फर्स्ट लॉन्च पैड (एफएलपी) से लॉन्च आवृत्ति बढ़ाने के लिए आवश्यक प्रणालियों जैसे इंटीग्रेशन बिल्डिंग, सर्विस बिल्डिंग, रेल ट्रैक और संबंधित सिस्टम को साकार करने के लिए की गई थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें