प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को जम्मू के दौरे पर पहुंच रहे हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां पीएम मोदी 30,500 करोड़ रुपये के 209 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं। इसके साथ ही, वो एक जनसभा को मौलाना आजाद स्टेडियम में संबोधित भी करेंगे। पीएम मोदी जम्मू दौरे के साथ केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज हो जाएगा।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी अपने कार्यक्रम के दौरान 1500 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। साथ ही, ‘विकसित भारत विकसित जम्मू’ कार्यक्रम के तहत वो केंद्र सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभुकों से भी बातचीत करेंगे। शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम में प्रधानमंत्री लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उनके द्वारा जम्मू में नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें