प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर जाएंगे। इस दौरान वह राज्य को 13,500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पीएम मोदी अपने तेलंगाना दौरे के दौरान नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे से संबंधित महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। पीएम मोदी एक सड़क परियोजना के तहत ‘एनएच-365बीबी के 59 किमी लंबे सूर्यापेट से खम्मम खंड की चार लेन’ भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन प्रमुख सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उनमें नागपुर-विजयवाड़ा आर्थिक गलियारे का हिस्सा, 108 किलोमीटर लंबा ‘वारंगल से राष्ट्रीय राजमार्ग-163जी के खम्मम खंड तक चार लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग’ और 90 किमी लंबा ‘चार लेन एक्सेस नियंत्रित ग्रीनफील्ड राजमार्ग’ शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें