प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह गृह राज्य को करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का तोहफा देंगे। अपनी दो दिवसीय यात्रा के लिए पीएम मोदी आज गुजरात के लिए रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी 27 सितंबर (बुधवार) को पूर्वाह्न करीब 10 बजे वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन के 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कार्यक्रम में उद्योग संघों, व्यापार और वाणिज्य क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों, युवा उद्यमियों, उच्चतर और तकनीकी शिक्षा महाविद्यालयों के छात्रों सहित अन्य लोगों की भागीदारी होगी। वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन की शुरुआत 28 सितंबर 2003 को हुई थी। बयान में कहा गया है कि 27 सितंबर को दोपहर करीब पौने एक बजे पीएम मोदी छोटा उदयपुर के बोडेली पहुंचेंगे, जहां वह 5,200 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



