राजस्थान में नागौर जिले के खरनाल में PM मोदी की 28 जुलाई को कार्यक्रम था। मीडिया की माने तो, उसे अब स्थगित कर दिया गया है। इस कार्यक्रम की जिम्मेदारी केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी को दी गई थी। जिस सिलसिले में कैलाश चौधरी नागौर ने खरनाल में दौरा भी किया है। लेकिन वहां पर जाने के बाद उनके स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। वहां पर लोगों का कहना था कि विकास के कार्य बेहतर नहीं हो पाए हैं। इसी दौरान अब BJP अध्यक्ष के पास दिल्ली से संदेश आ गया है कि PM का कार्यक्रम स्थगित हो गया है।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी का 28 जुलाई को प्रस्तावित नागौर दौरा स्थगित हो गया है। PM की अन्य व्यस्तताओं के कारण दौरा फिलहाल के लिए स्थगित किया जाना बताया गया है। ऐसे में अब PM कार्यालय की ओर से नई तारीख मिलने का इंतज़ार रहेगा। नागौर से भाजपा विधायक मोहन राम चौधरी ने PM का नागौर दौरा स्थगित होने की ‘पत्रिका’ को पुष्टि की। उन्होंने कहा कि PM मोदी दौरे को लेकर जनसभा स्थल के चयन से लेकर सभी तरह की तैयारियां शुरू कर दी गई थीं। लेकिन अब दौरा स्थगित होने की सूचना मिलने पर फिलहाल के लिए इन्हें रोक दिया गया है। मीडिया सूत्रों की माने तो, PM मोदी नागौर में ‘किसान सम्मान निधि’ के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित करने आ रहे थे। PM मोदी की सभा में जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, सीकर समेत अनेक जिलों से लगभग 3 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य था। वहीं ‘पीएम प्रणाम योजना’ की भी शुरूआत होनी थी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें