भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21 और 22 मार्च को पड़ोसी देश भूटान की दो दिवसीय यात्रा पर जाने वाले थे। भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे हाल ही में पांच दिवसीय यात्रा पर भारत आए थे और पीएम मोदी को भूटान आमंत्रित किया था। सूत्रों की माने तो, अब पीएम मोदी की भूटान दौरा स्थगित हो गया है। विदेश मंत्रालय ने बुधवार शाम को जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान की प्रस्तावित राजकीय यात्रा खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक, पारो हवाई अड्डे पर खराब मौसम की स्थिति के कारण, 21-22 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री की भूटान की राजकीय यात्रा स्थगित करने का पारस्परिक निर्णय किया गया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने जानकरी दी है कि दोनों देश पीएम मोदी की दो दिवसीय प्रस्तावित राजकीय यात्रा के लिए नयी तारीखों पर काम कर रहे हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें