PM मोदी की J&K में जनसभा: कांग्रेस को धारा 370 वापस लाने की दी चुनौती

0
32

पीएम मोदी ने आज जम्मू कश्मीर के उधमपुर में चुनावी रैली की। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान पीएम ने अपने संबोधन में कहा- दशकों बाद ये पहला चुनाव है, जब आतंकवाद, अलगाववाद, पत्थरबाजी, बंद, हड़ताल, सीमा पार से गोलीबारी, ये चुनाव के मुद्दे ही नहीं हैं। उधमपुर से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के चुनावी उम्मीदवार है। अपनी जनसभा में धारा 370 और कश्मीर में विकास जैसे मुद्दों पर पीएम ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को घेरा। साथ ही अगले 5 वर्षों में क्षेत्र को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की गारंटी दी।

विपक्ष कश्मीर को पुराने दिनों में ले जाना चाहता

मिली जानकारी के अनुसार, रैली में उधमपुर की जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मोदी विकसित भारत के लिए, विकसित जम्मू कश्मीर की गारंटी दे रहा है। लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और बाकी सारे दल, जम्मू कश्मीर को फिर उन पुराने दिनों की तरफ ले जाना चाहते हैं। इसके अलावा पीएम ने इन दलों पर परिवारवाद के चलते J&K का बहुत नुकसान करने के आरोप भी लगाए। जम्मू कश्मीर से नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाने का जिक्र किया और विपक्षियों को इसे वापस लाने की चुनौती दी। पीएम ने जनता से कहा- आपके आशीर्वाद से मोदी ने 370 की दीवार गिरा दी। उस मलबे को भी जमीन में गाड़ दिया। मैं चुनौती देता हूं, हिंदुस्तान की कोई पॉलिटिकल पार्टी निकल कर आ जाए, विशेषकर मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं, वह घोषणा करें कि वह 370 को वापस लाएंगे, ये देश उनका मुंह तक देखने को तैयार नहीं होगा।

राजस्थान में होगी दूसरी जनसभा और रोड शो

बता दें कि, जम्मू कश्मीर में जनसभा को संबोधित करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगला कार्यक्रम राजस्थान में है। यहां पीएम दोपहर बाद 02:15 बजे बाड़मेर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे दौसा में रोड शो भी करेंगे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here