राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आए थे, जहां उन्होंने रेलवे स्टेशन, वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद जब उनका काफिला आगे बढ़ा तो वो एक दलित परिवार के घर पहुंच गए, जहां उन्होंने चाय पी और परिवार का हालचाल जाना। ये परिवार कोई और नहीं बल्कि उज्जवला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी थी। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली आने के बाद पीएम मोदी ने उन्हें तोहफा भेजा और नए साल की शुभकामनाएं दी हैं।
मीरा मांझी का परिवार अयोध्या के राजघाट क्षेत्र में रहता है। प्रधानमंत्री ने अब मीरा को नव वर्ष का तोहफा और बधाई संदेश भेजा है। नव वर्ष की बधाई संदेश के साथ गिफ्ट पाकर परिवार उत्साहित हुआ है। मीडिया सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन का प्रतिनिधि मंडल मीरा मांझी के घर पहुंचा और प्रधानमंत्री की तरफ से भेजे गए पत्र और उपहार को मीरा मांझी को दिया।
मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पत्र भेजा है उसमें उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दी गई हैं। इस पत्र में लिखा हैं ‘आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों को नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आप व आपके परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात और आपके द्वारा बनाई गई चाय पीकर बहुत प्रसन्नता हुई है। अयोध्या से आने के बाद मैंने कई टीवी चैनलों पर आपका इंटरव्यू देखा। उनमें आपका व परिवार के अन्य सदस्यों का आत्मविश्वास और जितने सरल व सहज ढंग से आप लोगों ने अपने अनुभवों को साझा किया वह देखकर अच्छा लगा। पीएम ने आगे लिखा, ‘आप जैसे मेरे करोड़ों परिवारजनों के चेहरों की यह मुस्कान ही मेरी पूंजी है। सबसे बड़ा संतोष है जो मुझे देश के लिए जी जान से कार्य करने की नई ऊर्जा देता है। आपका उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी बनना एक आंकड़ा भर नहीं है बल्कि मैं इसे करोड़ों देशवासियों के बड़े-बड़े सपनो व संकल्पों के पूर्ण होने की एक कड़ी के रूप में देखता हूं।’
मुझे पूर्ण विश्वास है कि, अमृत काल में आप जैसे आकांक्षा से परिपूर्ण करोड़ों देशवासियों की जीवटता और उत्साह एक भव्य व विकसित भारत के निर्माण के हमारे लक्ष्य को सिद्ध करने में अहम भूमिका निभाएगा। बच्चों को स्नेह व परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना सहित। तो वहीं, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने हमें नए साल की बधाई दी है। उन्होंने हमारे बच्चों के लिए खिलौने भेजे हैं… हम उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।”
PM @narendramodi Writes Letter To Meera Manjhi, Sends Gifts For Her Familyhttps://t.co/jkvjn26Yon
via NaMo App pic.twitter.com/0qpTe9jPy0
— PMO India (@PMOIndia) January 4, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें