22 जनवरी को राम मंदिर के बहुप्रतीक्षित उद्घाटन समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आज पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ने फूल भेंट कर स्वागत किया, जिसके बाद वह रोड शो के लिए निकले। इसके बाद पीएम मोदी ने अयोध्या के पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। इस रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 240 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। यह एक तीन मंजिला सर्टिफाइड ग्रीन बिल्डिंग है, जहां पर लिफ्ट, एस्केलेटर, वेटिंग हॉल, क्लॉकरूम और फूड प्लाजा जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया। उनके साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। pic.twitter.com/hFQ5qYNAfT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
मीडिया की माने तो, पीएम मोदी ने छह वंदे भारत और दो नई अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही उन्होंने अमृत भारत ट्रेन में छात्रों के साथ बातचीत की। अमृत भारत ट्रेनें, सुपरफास्ट पैसेंजर ट्रेनों की एक नई कैटेगरी है। इसमें ‘पुश-पुल’ तकनीक की सुविधा है। यह अपसनी स्पीड के साथ यात्रियों को पूरा आराम देगी। इन ट्रेनों में बेहतर सीटें, ज्यादा जगह वाले सामान रैक, एलईडी लाइटें, सीसीटीवी कैमरे और एक सार्वजनिक सूचना प्रणाली सहित बेहतर सुविधाएं भी हैं।
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो नई अमृत भारत ट्रेन और छ: नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। pic.twitter.com/q3Guse5ZqF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2023
बता दें कि, पीएम आज अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। उनके स्वागत के लिए शहर को फूलों से सजाया गया है। कई जगहों पर पीएम के स्वागत वाले पोस्टर लगाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें