PM मोदी ने नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार किए प्रदान, 23 विजेता को किया सम्मानित

0
25

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम में श्रद्धा जैन (अय्योश्रद्धा) को सबसे रचनात्मक निर्माता-महिला और RJ रौनक (बौआ) को सबसे रचनात्मक निर्माता-पुरुष का पुरस्कार प्रदान किया। देश में पहली बार दिए जा रहे इस पुरस्कार के लिए तकरीबन 1.5 लाख नामांकन आए थे और तकरीबन 10 लाख वोट डाले गए हैं। नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स 20 कैटेगरीज में दिए गए हैं। कल्चरल ऐंबैस्डर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मैथिली ठाकुर को और कथा वाचक जया किशोरी को बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज का अवॉर्ड समेत तीन इंटरनेशनल क्रिएटर्स समेत 23 विजेताओं अवार्ड्स दिए है।

इनको किया सम्मानित

  • सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द ईयर- अमन गुप्ता
  • बेस्ट नैनो क्रिएटर- पीयूष पुरोहित
  • बेस्ट माइक्रो क्रिएटर- अरिदमन
  • बेस्ट क्रिएटर इन गेमिंग कैटेगरी- निश्चय
  • बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस क्रिएटर- अंकित बैयानपुरिया
  • बेस्ट क्रिएटर इन एजुकेशन कैटेगरी- नमन देशमुख
  • बेस्ट क्रिएटर इन फूड कैटेगरी- कबिता सिंह
  • मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (पुरुष)- RJ रौनक (बौआ)
  • मोस्ट क्रिएटिव क्रिएटर (महिला)- श्रद्धा
  • हेरिटेज फैशन आइकन- जान्हवी सिंह
  • स्वच्छता एंबेसडर- मल्हार कलांबे
  • बेस्ट क्रिएटर इन टेक कैटेगरी- गौरव चौधरी
  • फेवरेट ट्रेवल क्रिएटर- कामिया जानी
  • बेस्ट इंटरनेशनल क्रिएटर- ड्रूयू हिक्स
  • कल्चरल एंबेसडर ऑफ द ईयर- मैथिली ठाकुर
  • बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज- जया किशोरी
  • फेवरेट ग्रीन चैंपियन- पंक्ति पांडे
  • डिसरप्टर ऑफ द ईयर- रणवीर अल्लाहबादिया (बीयर बाइसेप्स)
  • बेस्ट स्टोरीटेलर- कीर्तिका गोविंदासामी

जानकारी के अनुसार, न्यू इंडिया चैंपियन, टेक क्रिएटर, हेरिटेज फैशन आइकन, बेस्ट क्रिएटर मेल-फीमेल, फूड कैटेगरी बेस्ट प्रोड्यूसर, एजुकेशन बेस्ट क्रिएटर,नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स बेस्ट स्टोरी राइटर, सेलिब्रिटी प्रोड्यूसर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, सोशल चेंज बेस्ट क्रिएटर, एग्रीकल्चर प्रोड्यूसर, कल्चरल ऐंबैस्डर, इंटरनेशनल प्रोड्यूसर, ट्रैवल प्रोड्यूसर, क्लीनलीनेस ऐंबैस्डर,गेमिंग कैटेगरी, बेस्ट क्रिएटर, बेस्ट माइक्रो प्रोड्यूसर, बेस्ट नैनो प्रोड्यूसर, बेस्ट हेल्थ एंड फिटनेस प्रोड्यूसर शामिल हैं।

मीडिया की माने तो, पहले ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ में PM मोदी ने क्रिएटर्स को बधाई देते हुए कहा कि, किसी सेक्टर की महाशिक्ति ने सरकार को प्रेरित किया हो कि कब तक बैठे रहोगे कुछ तो सोचो। इसलिए भी आप बधाई के पात्र हैं। इसका श्रेय भारत के हर कंटेंट क्रियेटर को जाता है। आपने जो हिम्मत दिखाई उसी के कारण आज आप सब यहां पहुंचे हैं और देश बड़ी आशा के साथ आपको देख रहा है। आपका कंटेंट पूरे भारत में जबरदस्त इंपेक्ट क्रियेट कर रहा है। साथियों एक जमाने में हम लिखा देखते थे कि यहां बहुत टेस्टी फूड मिलता है लेकिन आज दुकान वाले लिखते हैं यहां हेल्दी फूड मिलता है। यह बदलाव समाज में भी आ रहा है। इसलिए कंटेंट ऐसा हो जो लोगों को प्रेरित करे।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here