मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बेंगलुरु में बोइंग के नए वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र परिसर (BIETC) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल थावरचंद्र गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्दरमैया सहित कई लोग मौजूद रहे। मीडिया की माने तो, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि पिछले साल कर्नाटक में एशिया की सबसे बड़ी हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री बनकर तैयार हुई थी। अब ये वैश्विक इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र भी मिलने जा रहा है। यह दिखाता है कि कर्नाटक किस प्रकार एक बड़े एविएशन हब के रूप में विकसित हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एविएशन और एयरोस्पेस सेक्टर में भी हम महिलाओं के लिए नए अवसर बनाने में जुटे हैं। चाहे फाइटर पायलट हों या फिर सिविल एविएशन हो, आज भारत महिला पायलट के मामले में लीड कर रहा है। मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आज भारत के पायलट में से 15 फीसद महिला पायलट हैं और ये ग्लोबल एवरेट से तीन गुना ज्यादा है। भारत के एविएशन सेक्टर में हमारी बेटियों की भागीदारी और बढ़ेगी। इससे दूरदराज के इलाकों में गरीब परिवार की बेटियों का पायलट बनने का सपना पूरा होगा। इससे देश के अनेकों सरकारी स्कूलों में पायलट बनने के लिए करियर कोचिंग और डेवलपमेंट की सुविधाएं बनेंगी।
जानकारी के अनुसार, 43 एकड़ में फैला हुआ बोइंग का नया परिसर 1,600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। यह सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है और यह विमान निर्माता कंपनी का अमेरिका के बाहर इस तरह का सबसे बड़ा निवेश है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें