मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अहमदाबाद, गुजरात में मेडिकल एसोसिएशन और भाजपा डॉक्टर सेल के संयुक्त कार्यक्रम में शामिल हुए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित भी किया। जेपी नड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि, हम सब के लिए ये ऐतिहासिक समय है कि कल हमने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा रामलला को अयोध्या के नवनिर्मित मंदिर में विराजते हुए देखा। कल उनका 500 वर्ष का वनवास पूरा हुआ।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी ने कल अपने शब्दों में कहा भी कि ये घड़ी हजारों साल आगे भारत के गौरवमय इतिहास को बताएगी। यहां से एक नए युग की शुरुआत होती है। यह ‘परिवर्तन का दशक’ रहा है। पीएम मोदी ने राजनीति के प्रति आम लोगों की मानसिकता बदल दी है। उन्होंने “ऐसे ही चलेगा” की उस मानसिकता को बदल दिया है जो लोगों की सरकार के प्रति हुआ करती थी। 10 साल पहले राजनीति का एकमात्र रास्ता ‘वोट बैंक की राजनीति’ था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें