PM मोदी ने वर्चुअली बांटे 1 लाख से अधिक नियुक्ति पत्र, ‘कर्मयोगी भवन’ की रखी आधारशिला

0
28

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने देश के 1 लाख से ज्यादा युवाओं को वर्चुअली नियुक्तिपत्र वितरित किये। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नई दिल्ली में एकीकृत परिसर ‘कर्मयोगी भवन’ के पहले चरण की आधारशिला रखी। यह परिसर मिशन कर्मयोगी के विभिन्न स्तंभों के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा।

मीडिया की माने तो, इस दौरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ”युवाओं को सरकारी नौकरी देने का काम बहुत तेजी से चल रहा है। पहले की सरकारों के शासनकाल में विज्ञापन से लेकर असल में नौकरी देने तक में बहुत समय लग जाता था, रिश्वतखोरी होती थी’। काम में देरी को देखते हुए ऐसा होता है। हमने भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया है।” पीएम मोदी ने आगे कहा कि, “…आज हर युवा जानता है कि अगर वह कड़ी मेहनत करे तो वह अपने लिए जगह बना सकता है। 2014 से हम युवाओं को भारत सरकार के साथ जोड़ने और उन्हें विकास में भागीदार बनाने का प्रयास कर रहे हैं।” हमने पिछली सरकार की तुलना में डेढ़ गुना अधिक नौकरियां दी हैं।” उन्‍होंने आगे कहा कि, “आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्ट-अप इकोसिस्टम है। इन स्टार्टअप्स के कारण रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।”

आपको बता दें कि देश में कुल 47 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन हुआ है। जिसमें पीएम मोदी ने वर्चुअली शिरकत की है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here