प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ का उद्घाटन किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वाराणसी पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिमोट के जरिए काशी तमिल संगमम कार्यक्रम का आगाज किया। ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक वाराणसी (काशी) में किया जा रहा है। इसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों-तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से तलाशना और उनका उत्सव मनाना है। इस दौरान तमिलनाडु से आए हजारों यात्री इस काशी तमिल संगमम में शामिल हुए।
मीडिया सूत्रों के हवाले से सामने आई जानकारी के अनुसार, उत्तर और दक्षिण की संस्कृति को एकाकार करने वाले काशी-तमिल संगमम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यह समारोह एक माह तक चलेगा। मुख्य आयोजन बीएचयू के एंफीथिएटर मैदान में है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें