PM मोदी ने G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम को किया संबोधित

0
88

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत मंडपम में G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम को संबोधित किया। मीडिया की माने तो, यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) की तरफ से आयोजित किया गया। इसमें आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और मेडिकल कॉलेज जैसे कई संस्थानों ने हिस्सा लिया। इसमें देशभर की यूनिवर्सिटी के लाखों छात्र एक-दूसरे से कनेक्ट हुए। PM मोदी ने प्रोग्राम को संबोधित करते हुए कहा हमने इतने बड़े इवेंट G20 का सफल आयोजन किया। उन्‍होंने कहा कि मैं बिल्कुल हैरान नहीं हूं, क्योंकि जिस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी यूथ उठा लेता है, उसका सफल होना तय हो जाता है। भारत में सऊदी अरब 100 बिलियन डॉलर निवेश करने वाला है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 23 अगस्त की तारीख पूरे देश के लिए अंतरिक्ष दिवस के रूप में अमर हुई है। चंद्रयान 3 की सफलता के साथ के बाद भारत के वैज्ञानिकों का लोहा पूरी दुनिया ने माना है।

सूत्रों से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछले 30 दिनों में भारत की कूटनीति नई ऊंचाइयों पर पहुंची है। जी-20 से पहले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। भारत के प्रयासों से ब्रिक्स समुदाय में छह नए देशों को शामिल किया गया। आपने मुझे सभी अच्छे कर्म करने के लिए चुना है। जी-20 शिखर सम्मेलन से ठीक पहले मैंने इंडोनेशिया में विश्व के कई नेताओं के साथ बैठक की थी। उसके बाद जी-20 में दुनिया के लिए बड़े फैसले लिए गए। आज के ध्रुवीकृत अंतरराष्ट्रीय माहौल के बीच इतने सारे देशों को एक मंच पर लाना कोई छोटी बात नहीं है।”

Image source: social media

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here