भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों ने बैस्टिल डे परेड के फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। मीडिया की माने तो, पेरिस में हो रही बैस्टिल डे परेड के दौरान फ्रांसीसी सेना के विमानों ने रंगों के जरिए आकाश में फ्रांस का झंडा बनाया। PM नरेंद्र मोदी विशिष्ट अतिथि के तौर पर बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी आज पेरिस में बैस्टिल डे परेड में शामिल हुए। PM मोदी को अतिथि के तौर पर बुलाया गया है। उनके साथ फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी हैं। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। इस परेड कार्यक्रम में फ्रांस के जेट विमानों के साथ भारतीय वायु सेना के तीन राफेल लड़ाकू विमान भी जलवा दिखाएंगे। PM मोदी के फ्रांस दौरे का आज दूसरा दिन है। फ्रांस में बैस्टिल दिवस पर विदेशी नेताओं को अतिथि के रूप में कम ही आमंत्रित किया जाता है। आखिरी बार 2017 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को न्यौता दिया गया था। फ्रांस में राष्ट्रीय दिवस बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम माना जाता है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें



