PM Modi on Pakistan: लाहौर जाकर खुद देख आया हूं ताकत; पाकिस्तान की परमाणु क्षमता पर प्रधानमंत्री ने दिया जवाब

0
35

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। अलग-अलग मुद्दों पर बात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी पाकिस्तान और परमाणु जैसे मुद्दों पर भी बेबाक टिप्पणी के लिए सुर्खियों में रहते हैं। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान से जुड़ी पीएम मोदी की एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने बताया है कि वे खुद लाहौर जाकर वहां की हालत देख चुके हैं।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दरअसल, प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों के उन बयानों से जुड़े सवाल पर जवाब दिया, जिसमें फारूक अब्दुल्ला जैसे वरिष्ठ राजनेता ‘पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है, भारत को इसका ध्यान रखना चाहिए’ जैसी नसीहतें दे चुके हैं। पाकिस्तान की परमाणु ताकत और भारत का उसके प्रति रवैया कैसा हो? इस सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान की ताकत को वे खुद लाहौर जाकर चेक कर आए हैं।

मीडिया में आई खबर के अनुसार, पाकिस्तान के वाकये का जिक्र कर पीएम मोदी ने कहा, ‘वहां पर एक रिपोर्टर रिपोर्ट कर रहा था, हाय अल्लाह तौबा, हाय अल्लाह तौबा… ये बिना वीजा के पाकिस्तान कैसे आ गए…’, जो वीडियो क्लिप शेयर की जा रही है, इसमें प्रधानमंत्री के जवाब की अंतिम लाइन पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘अरे वो मेरा ही देश था यार किसी जमाने में।’

मीडिया सूत्रों के अनुसार, भाजपा नेता और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय से जुड़े मनोज गोयल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पीएम मोदी के इस इंटरव्यू की वीडियो क्लिप शेयर की है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल में खुद को खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन बताया है। बता दें कि यह साक्षात्कार इंडिया टीवी पर प्रसारित किया गया है। इसमें पीएम मोदी ने पाकिस्तान से डर कर रहने की नसीहत देने वाले विपक्षी नेताओं की बयानबाजी के बारे में पूछे गए सवाल का बेबाकी से जवाब दिया।

मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इसी साक्षात्कार के दौरान प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर, संविधान के अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले और इस्लामिक देशों के साथ भारत के रिश्तों पर भी जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि पांच अगस्त, 2019 के फैसले के बाद अधिकांश देशों ने इसे भारत का आंतरिक मामला करार दिया। हालांकि, दुर्भाग्य ये रहा कि भारत में कांग्रेस पार्टी ने इस फैसले पर सवाल खड़े किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस फैसले के बावजूद कई अरब और इस्लामिक देशों में उन्हें सम्मान हासिल हुआ है। कतर में फांसी की सजा के बाद लोगों को सुरक्षित भारत लाने में सफलता मिली। बकौल प्रधानमंत्री, मोदी एक ऐसा ब्रांड है, जिसे गाली देने पर भी विपक्षी नेताओं को मीडिया में जगह मिल जाती है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here