PM मोदी आज अयोध्या में भव्य रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन, वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी

0
42

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के विराजमान होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन और श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट जिसका नाम बदलकर महर्षि वाल्‍मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कर दिया है। इन दोनों का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा। मीडिया की माने तो, पीएम नरेंद्र मोदी आज अपने अयोध्या दौरे में 15,700 करोड़ रुपए की परियोजना का शिलन्यास और लोकापर्ण करेंगे। प्रधानमंत्री पुनर्विकसित अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे तथा नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन दिल्ली, लखनऊ होते हुए बिहार सीतामढ़ी तक जाएगी। ये ट्रेन भी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें वातानुकूलित खिड़कियां, मोबाइल चार्जर की व्यवस्था के अलावा कई सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

प्रधानमंत्री अयोध्या में 2180 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित की जा रही ग्रीनफील्ड टाउनशिप की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आसन्‍न श्री राम मंदिर की वास्तुकला को दर्शाने वाले टर्मिनल भवन के आगे के भाग का भी उद्घाटन करेंगे। बता दें कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपने इस दौरे में एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन व रेलवे लाइन दोहरीकरण के साथ कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात अयोध्या को देंगे। इनमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर खासतौर से फोकस होगा।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here