PM मोदी आज राजस्थान में अजमेर के पुष्कर दौरे पर आ रहे हैं। मीडिया की माने तो, पीएम मोदी अपनी इस यात्रा की शुरुआत पुष्कर में सृष्टि के रचयिता ब्रह्मा जी के दर पर नतमस्तक होकर करेंगे। इसके बाद PM मोदी अजमेर की कायड़ विश्राम स्थली में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। PM मोदी की यात्रा को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। PM मोदी ब्रह्मा मंदिर के नजदीक ही मेला मैदान के अस्थाई हैलीपैड पर 3.30 बजे उतरेंगे और सड़क मार्ग से ब्रह्मा मंदिर के पिछले दरवाजे से गर्भगृह में प्रवेश करेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, PM मोदी आज अजमेर की यात्रा पर आएंगे। इस दौरान पीएम अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए स्थानीय प्रशासन और बीजेपी नेता तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इसके साथ ही पीएम का अजमेर से 13 किलोमीटर दूर पुष्कर का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। PM पुष्कर में ब्रह्मा जी के मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उसके बाद अजमेर में जनसभा में पहुंचेंगे। एसपीजी की टीम ने सोमवार को मेला मैदान में बनाए जा रहे हेलीपैड से लेकर ब्रह्मा जी के मंदिर तक की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुष्कर तीर्थ, धार्मिक, और पर्यटन नगरी के नाम से विख्यात है। पुष्कर को सभी तीर्थों का गुरु माना गया है। जगतपिता ब्रह्मा जी का पुष्कर में विश्व का इकलौता प्राचीन मंदिर है। हालांकि आसोतरा धाम सहित कुछ और ब्रह्म जी के मंदिर भी हैं। यहां मंदिर पर ब्रह्मा मूर्ति के समक्ष PM मोदी के हाथों से ब्रह्माजी-गायत्री की मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक, पूजा-अर्चना एवं आरती कराई जाएगी। 20 मिनट के ठहराव के दौरान पुजारी परिवार की ओर से विशेष भगवा पगड़ी पहना, पीएम मोदी को ब्रह्मा जी की तस्वीर स्मृति स्वरूप भेंट की जाएगी।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें