भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (शुक्रवार) महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के चुनावी दौरे पर रहेंगे। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी इस बार के आम चुनाव में अपने 400 पार के संकल्प की सिद्धि के लिए देश में धुआंधार प्रचार कर मतदाताओं का आशीर्वाद ले रहे हैं। भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज के चुनावी कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सबसे पहले महाराष्ट्र में जनसभा को संबोधित करेंगे। वह सुबह करीब 11:30 बजे महाराष्ट्र के नंदूरबार में जनसभा को संबोधित कर सीधे तेलंगाना रवाना होंगे। प्रधानमंत्री मोदी तेलंगाना के महबूबनगर में दोपहर लगभग 3:15 और शाम 05:30 बजे हैदराबाद में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद सीधे ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंचेंगे। यहां वो रात 08:30 बजे रोड शो करेंगे। उल्लेखनीय है कि आम चुनाव के पहले, दूसरे और तीसरे चरण का मतदान हो चुका है। तीसरे चरण में 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान प्रतिशत औसतन 64 फीसद रहा। अब सभी नेताओं की नजर 13 मई को होने वाले चौथे चरण के मतदान पर है। चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीट शामिल हैं। यह राज्य हैं- आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे