PM मोदी कल नालंदा विश्वविद्यालय के नेट जीरो परिसर का करेंगे उद्घाटन

0
42

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 19 जून को नालंदा आएंगे। पीएम मोदी कल नालंदा यूनिवर्सिटी के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे। राजगीर में वैभारगिरि की तलहटी के 455 एकड़ में 1749 करोड़ के लागत से इसे तैयार किया गया है। विश्वविद्यालय का ये कैम्पस विश्व का सबसे बड़ा नेट जीरो कार्बन कैम्पस है। इसका निर्माण ‘पंचामृत’ सूत्र के आधार पर किया गया है। तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 19 सितंबर 2014 को इसके निर्माण की नींव रखा था। कैम्पस के बीच में कुल 221 भवन और अन्य संरचनाएं बनी हुई हैं। ठीक नौ साल नौ महीने बाद इसका उद्घाटन पीएम करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, प्रधानमंत्री के साथ भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान नालंदा विश्वविद्यालय के स्थापना में अहम योगदान देने वाले कुल 17 देशों के राजदूत भी शामिल होंगे। नालंदा विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे कई देशों के छात्र-छात्राएं भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

नालंदा यूनिवर्सिटी का पुनर्निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इसके निर्माण के लिए उन्होंने अथक प्रयास किया है। नालंदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर अभय कुमार सिंह ने बताया कि ये हमारी यूनिवर्सिटी के लिए बहुत ही यादगार क्षण होगा। ये हमारे लिए उत्सव जैसा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के छात्रों और विद्वानों से प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से लेकर वर्तमान नालंदा विश्वविद्यालय के निर्माण और महत्व पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में विदेशमंत्री डॉ एस. जयशंकर, बिहार के राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई देशों के राजदूत और विद्वानों को न्योता दिया गया है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here