प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 25 सितंबर को भोपाल आ रहे है। वे यहां जंबूरी मैदान में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ में शिरकत करेंगे। उनके स्वागत के लिए राजधानी भोपाल को खास तौर पर सजाया गया है। मीडिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के आगमन को लेकर जहां प्रदेश सरकार पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुटी हुई है, तो वहीं पुलिस और प्रशासन भी अपनी तैयारियों में लगा हुआ है। पीएम मोदी की अगवानी के लिए प्रदेश सरकार ने अपने तीन कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है। 3 कैबिनेट मंत्री (मिनिस्टर इन वेटिंग) नामित किए गए हैं। गृह, जेल एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भोपाल विमानतल पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे।
मीडिया की माने तो, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 25 सितंबर को भोपाल में पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरिक्षण किया। उन्होंने हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। उनके साथ कई अन्य नेता भी मौजूद थे। भोपाल डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पीएम मोदी के आगामी भोपाल कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल का भ्रमण किया तथा अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकर्ता महाकुंभ को लेकर शहर के कई निजी स्कूलों ने छुट्टी घोषित कर दी है। छात्रों को परेशानी से बचाने के कारण स्कूल संचालकों की तरफ से छुट्टी का संदेश जारी कर दिया गया है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें