अयोध्या धाम के भगवान श्रीराम के मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का विधान संपूर्ण होने के बाद श्रीराम के प्रथम दर्शन हो गए हैं। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के कुबेर टीला में भगवान शिव के मंदिर पहुंचे और जलाभिषेक किया। साथ ही पीएम मोदी ने जटायु की प्रतिमा का अनावरण किया। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दिन रात मेहनत कर अपना योगदान देने वाले मजदूरों पर फूल बरसाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया। ये मजदूर मंदिर बनाने वाली अलग-अलग कंपनियों के हैं।
बता दें कि, अयोध्या में स्थित कुबेर टीला पर एक प्राचीन शिव मंदिर है। श्री राम मंदिर के निर्माण के साथ-साथ श्रीराम भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस मंदिर का भी पुनरुद्धार करवाया है। मान्यता है कि, यहां धन के देवता कुबेर आए थे और टीले पर भगवान शंकर की पूजा के लिए शिवलिंग की स्थापना की थी। यहां मां पार्वती, भगवान गणेश और कार्तिकेय की भी मूर्तियां हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें