आज यानि 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है। यह 9 दिन मां दुर्गा को समर्पित होते हैं। बता दें कि, इस दौरान व्रत और मां की पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना की जाती है। नवरात्रि के नौ दिनों में मां के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस दौरान घरों में पूजा पाठ किए जाते हैं।
मीडिया की माने तो, इस पावन पर्व की शुरुआत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी। इसके पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन। देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें।
देश के मेरे समस्त परिवारजनों को नवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं। शक्ति की उपासना का यह महापर्व हर किसी के लिए सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य लेकर आए, यही कामना है। जय माता दी!
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2024
नवरात्रि के पहले दिन आज मां शैलपुत्री के चरणों में मेरा नमन और वंदन! देवी मां देश के मेरे सभी परिवारजनों के जीवन में नई शक्ति और ऊर्जा का संचार करें। आप सभी के लिए मां शैलपुत्री की यह स्तुति… pic.twitter.com/JWahZkwZUr
— Narendra Modi (@narendramodi) April 9, 2024
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आदिशक्ति, जगज्जननी मां जगदम्बा की उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मां आदिशक्ति की कृपा सभी पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है।
आदिशक्ति, जगज्जननी माँ जगदम्बा की उपासना के पावन पर्व चैत्र नवरात्रि की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
माँ आदिशक्ति की कृपा सभी पर बनी रहे। सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और आरोग्यता का वास हो, यही प्रार्थना है। pic.twitter.com/J1VOcaGgN0
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) April 9, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे