प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी। साल 1919 में आज ही के दिन अंग्रेजी सेना द्वारा अंधाधुंध गोलीबारी में सैकड़ों शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी मारे गए थे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज से ठीक 105 साल पहले, 13 अप्रैल 1919 को, जलियांवाला बाग में एक भयावह घटना घटी जिसने पूरे भारत को झकझोर कर रख दिया। निहत्थे, शांतिपूर्ण ढंग से इकट्ठा हुए लोगों पर जनरल डायर के नेतृत्व में गोलियां बरसाई गई, जिसमें सैकड़ों निर्दोष लोग मारे गए और हजारों घायल हुए। बता दें कि, आज 105 साल बाद भी जलियांवाला बाग हत्याकांड के ज़ख्म हमारे दिलों में ताज़ा हैं। यह घटना ब्रिटिश राज की क्रूरता और अत्याचार का प्रतीक बन गई और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई।
मीडिया की माने तो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलियांवाला बाग हत्याकांड के सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने एक वीडियो साझा करते हुए लिखा-“जलियांवाला बाग नरसंहार के सभी वीर शहीदों को देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से कोटि-कोटि नमन।”
जलियांवाला बाग नरसंहार के सभी वीर शहीदों को देशभर के मेरे परिवारजनों की ओर से कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/Ow1jtjXdd0
— Narendra Modi (@narendramodi) April 13, 2024
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें