PM मोदी ने बीते साल जून में अगले डेढ़ सालों में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था मीडिया की माने तो, उसी क्रम में आज PM मोदी 70 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। PM मोदी आज देश के 70 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं। रोजगार मेला पहल के तहत ये नियुक्ति बांटे जा रहे हैं। केंद्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत देश भर में मंगलवार को 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी रोजगार मेला के तहत 70 हजार युवाओं को PM मोदी उनकी नौकरी के नियुक्ति पत्र बांटेंगे।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं। PM मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 70 हजार नए भर्ती किए गए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इस अवसर पर PM इन युवाओं को भी संबोधित करेंगे। PM ऑफिस ने इस बात की जानकारी दी है। PMO ने बताया, PM मोदी आज 13 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 70,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। ‘नियुक्ति पत्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत वितरित किए जाएंगे। मंगलवार को को देशभर में 43 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भी भर्तियां हो रही हैं। मीडिया सूत्रों की माने तो, देशभर से चुनी गई नई भर्तियां विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल होंगी। इनमें वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण, परमाणु ऊर्जा विभाग, रेल मंत्रालय, लेखापरीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग और और गृह मंत्रालय समेत अन्य विभाग शामिल हैं।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें