पोको ने ग्लोबल मार्केट अपनी F6 सीरीज के दो मोबाइल पेश किए हैं इसमें POCO F6 और POCO F6 Pro शामिल है। भारतीय बाजार में केवल स्टैंडर्ड मॉडल आया है। जबकि प्रो मॉडल को समान्य से और भी पावरफुल स्पेक्स के साथ ग्लोबली एंट्री दी गई है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 16जीबी तक रैम +1 टीबी तक इंटरनल स्टोरेज, 120वॉट फास्ट चार्जिंग, 50MP ट्रिपल कैमरा जैसी कई खूबियां हैं। आइए, आगे कीमत और फीचर्स विस्तार से जानते हैं।
Poco F6 Pro के स्पेसिफिकेशंस (ग्लोबल)
• डिस्प्ले: POCO F6 Pro में 6.67-इंच का WQHD+ फ्लो एमोलेड Dot डिस्प्ले है इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 2K रिजॉल्यूशन मिल जाता है। वहीं, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस लगा है।
• प्रोसेसर: Poco F6 Pro मॉडल को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस रखा गया है। यह 3.19GHz तक की क्लॉक स्पीड प्रदान करने में सक्षम है। इसके साथ ही एक्स एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन मोटर लगी है।
• स्टोरेज: मेमोरी के लिए डिवाइस में 16GB तक रैम + 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल रहा है।
• कैमरा: फोटोग्राफी के लिए प्रो मॉडल में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें OIS तकनीक वाला 50MP का प्राइमरी लेंस, 2MP मैक्रो और 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मौजूद है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा है। फोन में एआई फीचर्स जैसे ऑब्जेक्ट इरेजर और कई ऑप्शन हैं।
• बैटरी: POCO F6 Pro में 5,000mAh की बैटरी यूनिट है। इसे चार्ज करने के लिए 120W चार्जिंग तकनीक मिल जाती है।
• ओएस: सॉफ्टवेयर के लिहाज से POCO F6 Pro एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस के साथ पेश हुआ है।
• अन्य: मोबाइल में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप सी पोर्ट, आईआर ब्लास्टर, फ्लिकर सेंसर, डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो डुअल स्पीकर जैसे कई ऑप्शन मिल जाते हैं।
Poco F6 Pro की कीमत
• Poco F6 Pro ग्लोबल लेवल पर तीन मेमोरी वैरियंट में लॉन्च किया गया है।
• डिवाइस के 12GB रैम + 256GB स्टोरेज की कीमत $499 यानी करीब 41,537 रुपये है।
• मोबाइल के 12GB रैम + 512GB ऑप्शन का रेट $549 यानी भारतीय कीमत अनुसार 45,700 रुपये रखा गया है।
• टॉप मॉडल की बात करें तो यह 16GB रैम+ 1TB स्टोरेज विकल्प में $629 यानी 52,353 रुपये में मिलेगा।
Image Source: Social Media
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरे