POCO X6 Neo स्‍मार्टफोन भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च

0
107

भारत में 5G तकनीक के साथ आने वाले सस्ते स्मार्टफोन की रेस में एक नया ऑप्शन जुड़ गया है। जिसे पोको ने POCO X6 Neo नाम से भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इस मोबाइल में यूजर्स को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट, 24 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज, 108 मेगापिक्सल कैमरा जैसे कई बेशुमार फीचर्स की पेशकश की जा रही है।

POCO X6 Neo इंडियन मार्केट में दो मेमोरी वैरियंट में कदम रखा है। जिसमें 8GB रैम +128 जीबी और 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज शामिल है। मोबाइल के 8GB रैम +128 जीबी की कीमत 15,999 रुपये है। जबकि 12जीबी रैम + 256जीबी मॉडल 17,999 रुपये का है। फोन के लिए ग्राहकों को Astral Black, Horizon Blue और Martian Orange जैसे तीन कलर मिलेंगे। जानकारी के अनुसार, POCO X6 Neo फोन की अर्ली सेल आज शाम 7:00 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। फोन पर यूजर्स को आईसीआईसीआई बैंक कार्ड की मदद से 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। यही नहीं 9 महीने की नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी है।

POCO X6 Neo के स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले

POCO X6 Neo 5G फोन में 6.67 इंच के एफएसडी + एमोलेड डिस्प्ले की पेशकश की गई है। इस स्क्रीन पर यूजर्स को बढ़िया 120Hz रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 93.3% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 100% DCI P3 कलर गमट और 1920 pwm डिम्मिंग सपोर्ट से लैस होकर आया है। जबकि सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन लगाया गया है।

प्रोसेसर

POCO X6 Neo की प्रोसेसिंग की बात करें तो यह 5G मोबाइल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट वाला है। इस चिप को लेकर बता दें कि यह 6 नैनोमीटर प्रक्रिया पर काम करता है, जिसकी मदद से यूजर्स को गेमिंग, वेब ब्राउजिंग, वीडियो प्ले, 5जी स्पीड या अन्य किसी ऑपरेशन में अच्छा एक्सपीरियंस मिलता है।

स्टोरेज

डाटा स्टोर करने के लिए POCO X6 Neo में दो स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें 8GB रैम +128 जीबी बेस मॉडल और 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज टॉप है। यही नहीं 8 जीबी के साथ 8जीबी और 12जीबी के साथ 12जीबी एक्सटेंडेड रैम सपोर्ट सपोर्ट भी है। जिसकी मदद से यूजर्स 24जीबी तक रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैमरा

POCO X6 Neo का कैमरा भी बड़ा जोरदार है क्योंकि इसमें आपको डुअल कैमरा मिल रहा है। जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिल जाता है। वहीं, आपके सेल्फी, वीडियो कॉलिंग और रील बनाने के अनुभव को सुखद बनाने के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बैटरी

पावर बैकअप के लिए POCO X6 Neo मोबाइल 5,000एमएएच बैटरी से लैस रखा गया है। फोन को चार्ज करने के लिए ब्रांड ने 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट दिया है। ब्रांड का दावा है कि यह यूजर्स को फुल डे का बैकअप प्रदान कर सकता है। साथ ही इसे तेजी से चार्ज भी किया जा सकता है।

अन्य

अन्य फीचर्स की बात करें तो POCO X6 Neo साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, पानी और धूल से बचाव के लिए आईपी54 रेटिंग, डुअल 5G, अच्छे कनेक्टिविटी सपोर्ट के लिए 7 5G बैंड, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.3 जैसे कई ऑप्शन के साथ लॉन्च हुआ है।

ओएस

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो POCO X6 Neo स्मार्टफोन एंड्राइड 13 पर लॉन्च किया गया है। मोबाइल में आपको दो लेटेस्ट एंड्राइड अपग्रेड और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलना तय है।

#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here