मंदी, महामारी और महंगाई ये तीन शब्द आज के समय में इतनी तेजी से सुनाई दे रहे हैं कि आम नागरिक से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों के मालिक तक की हवा टाइट हो गई है। मीडिया सूत्रों की माने तो, मीडिया इंडस्ट्री की इस बड़ी कंपनी को अब बंद करने का फैसला लिया गया है। हाल ही में मिल्क रन नाम की एक बड़ी कंपनी ने बिजनेस बंद करने का फैसला लिया था। उसके बाद अब मीडिया इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी आई है। वैश्विक मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए यह चौंकाने वाली खबर है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलित्जर पुरस्कार विजेता न्यूज कंपनी बजफीड डॉट कॉम को बंद किया जा रहा है। यह व्यापार, सामग्री, तकनीक और व्यवस्थापक टीमों में कर्मचारियों की संख्या में लगभग 15 प्रतिशत की कमी कर रहा है और बजफीड न्यूज को बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।
मीडिया सूत्रों से प्राप्त हुई खबर के आधार पर, ”पुलित्जर पुरस्कार” विजेता डिजिटल मीडिया कंपनी बजफीड ने अपने ”समाचार प्रभाग” को बंद करने का फैसला लिया है। इस कारण वह अपने कुल कर्मचारियों में से करीब 15 फीसदी कर्मचारियों की कटौती करेगी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कर्मचारियों को भेजे गए एक ज्ञापन में कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ जोना पेरेटी ने कहा कि कंपनी के व्यवसाय, सामग्री, तकनीक और प्रशासनिक टीमों में भी कटौती होगी तथा कंपनी कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी नौकरियों की कटौती पर विचार कर रही है।
Image Source : IndiaTV Hindi
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें