मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब में एनआईए ने वीरवार सुबह रेड की। एनआईए की कार्रवाई के तार लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ हैं। श्री फतेहगढ़ साहिब में चार स्थानों पर रेड हुई। सुबह करीब 3 बजे से लेकर 9 बजे तक एनआईए की कार्रवाई चली। जिसकी किसी को कानों-कान खबर तक नहीं होने दी गई। एनआईए के साथ पंजाब पुलिस की टीम भी थी। जानकारी के अनुसार सरहिंद शहर के रहने वाले मोहित नाम के युवक को एनआईए अपने साथ ले गई है।
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्री फतेहगढ़ साहिब में वीरवार सुबह एनआईए ने चार स्थानों पर रेड की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनआईए की कार्रवाई गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ हैं। एनआईए की टीम वीरवार तड़के करीब 3 बजे पांच गाड़ियों में सबसे पहले श्री फतेहगढ़ साहिब के गांव वजीरनगर पहुंची। जहां सुरजीत गिरी महंत से पूछताछ की शुरूआत हुई।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, बताया जा रहा है कि महंत से अलगावादी प्रचार की फंडिंग को लेकर पूछताछ हुई। पूछताछ के दौरान ही एनआईए की एक टीम वहीं रुक गई, जबकि चार गाड़ियां सरहिंद के लिये रवाना हो गईं। पंजाब पुलिस के साथ एनआईए की टीम ने दिन निकलने से पहले ही सरहिंद में तीन स्थानों पर रेड की। जिसमें दो रेड सरहिंद शहर में हुई, जबकि एक फतेहगढ़ साहिब में हुई। सरहिंद शहर में दो स्थानों पर रेड के दौरान एनआईए ने युवकों के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकांउट खंगाले। सरहिंद शहर में मोहित नाम के युवक के घर एनआईए की टीम सुबह 7:30 बजे पहुंची।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, डेढ घंटे से ज्यादा समय तक एनआईए की टीम ने मोहित से पूछताछ की। इस दौरान उसके फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्ह्टसएप जैसे सोशल मीडिया अकांउट को खंगाला गया। बताया जा रहा है कि मोहित को एनआईए अपने साथ ले गई। इसी दौरान एनआईए की एक टीम सरहिंद शहर में ही रहने वाले गुरदीप सिंह पिंटू नामक युवक के घर पहुंची। उससे उसके सिम कार्ड की जानकारी ली गई।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, एसी रिपेयर का काम करने वाले पिंटू नाम के युवक ने मोहित को सिम कार्ड उपलब्ध करवाया था। सूत्रों के अनुसार उस सिम कार्ड के जरिये गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से था। गुरदीप सिंह पिंटू सेवानिवृत फौजी का बेटा है। इसके बाद एनआईए की टीम ने दिवंगत पुलिस अधिकारी सुरेंद्र कुमार के घर पर रेड की। दिवंगत पुलिस अधिकारी के बेटे शिव ठाकुर से भी फंडिंग को लेकर जानकारी ली गई। उसके बैंक ट्रांजैक्शन रिकार्ड को भी एनआईए ने चैक किया।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, फतेहगढ़ साहिब के एसपी डी राकेश यादव ने बताया कि आज सुबह फतेहगढ़ साहिब में एनआईए ने रेड की। इसकी जानकारी पंजाब पुलिस को दी गई थी। पंजाब पुलिस की टीम एनआईए के साथ थी। एनआईए ने सभी को नोटिस जारी कर आगे की जांच के लिये तलब किया है। एसपी डी के मुताबिक मामले के तार गैंगस्टर्स से जुड़े हुए हैं, जिनकी जांच एनआईए कर रही है।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें