मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को चीन दौरे पर जा रहे हैं। गाजा और यूक्रेन से तनाव के बीच रूसी राष्ट्रपति का एक साल के भीतर दूसरी बार चीन का दौरा होगा। अपने पांचवे कार्यकाल में प्रवेश करने के बाद पुतिन की यह पहली विदेश यात्रा होगी। इस दौरान पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कई व्यापक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे
मीडिया की माने तो एक रिपोर्ट के अनुसार रूसी राष्ट्रपति 16 मई और 17 मई को चीन के दौरे पर रहेंगे। चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने भी एक साल पहले मॉस्को की राजकीय यात्रा की थी। खास बात ये है कि दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले मुलाकात हो रही है। बता दें कि अमेरिका ने गाजा के खिलाफ युद्ध में इस्राइल का समर्थन किया है और इस वजह से वॉशिंगटन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग अलग प्रतिक्रियाओं का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया में आई खबर के अनुसार, एक रिपोर्ट के अनुसार पुतिन और जिनपिंग की मुलाकात के दौरान अमेरिका को जवाब देने के लिए विकल्पों पर चर्चा हो सकती है। बता दें कि यूक्रेन युद्ध के बाद से अमेरिका ने रूस पर कई प्रतिबंध लगाए थे। इस बीच रूस को भी कई देशों का समर्थन मिला था। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हाल ही में यूरोप के दौरे से लौटे हैं। चीन और रूस का का अलग अलग देशों और नाटो के साथ विवाद बढ़ रहा है।
मीडिया सूत्रों के अनुसार, नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने पिछले महीने चेतावनी दी थी ‘रूस को चीन, ईरान और उत्तर कोरिया से समर्थन मिल रहा है।’ स्टोलटेनबर्ग ने इसे खतरनाक करार दिया था।
#dailyaawaz #newswebsite #news #newsupdate #hindinews #breakingnews #headlines #headline #newsblog #hindisamachar #latestnewsinhindi
Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें