Putin Iran Visit : रूस और ईरान के बीच 40 अरब डॉलर का समझौता

0
180

यूक्रेन युद्ध के लिए पश्चिमी देश रूस को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं लेकिन ईरान के सर्वोच्च नेता और अमेरिका के धुर विरोधी अयातुल्ला अली खमनेई ने कहा है कि इस जंग को नाटो ने शुरू किया है। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईरान की राजधानी तेहरान में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के बाद खमनेई ने नाटो को ‘खतरनाक जीव’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पश्चिमी देश एक मजबूत और स्वतंत्र रूस का विरोध करते हैं। दोनों देशों के बीच लगभग 40 अरब डॉलर की महाडील पर भी समझौता हुआ है। खमनेई ने पुतिन से मुलाकात के बाद कहा, ‘जंग एक हिंसक और कठिन मुद्दा है और इस्लामिक रिपब्लिक ईरान इस बात से किसी भी तरह से खुश नहीं कि आम आदमी इसकी चपेट में आएं।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रूस यूक्रेन युद्ध को 5 महीने हो चुके हैं लेकिन बुधवार को भी रूसी सेना ने यूक्रेन के दोनबास इलाके में बमबारी जारी रखी। उधर, ईरान दौरे पर गए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तेहरान में करीब 40 अरब डॉलर का सौदा किया है। इस दौरान उन्होंने ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामनेई से भी मुलाकात की। खामनेई ने नाटो देशों को खतरनाक जीव करार दिया। रूस-ईरान में हुई डील के तहत तेल व गैस क्षेत्र के विकास की बात कही गई। जबकि अमेरिका ने इस डील में ड्रोन खरीदी को प्रमुख समझौता बताया है। पुतिन-खमनेई मुलाकात में ईरानी सर्वोच्च नेता ने कहा, पश्चिमी देश एक मजबूत और स्वतंत्र रूस का विरोध कर रहे हैं।

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here